एक करोड़ रुपए खर्च करने पर भी बस अड्डे पर परेशान हो रहे हैं लोग

नई दिल्ली । बस अड्डे पर एक करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं तब भी आम लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही. यात्रियों को ना शौचालय , ना पानी और गर्मी से बचाव को भी सुविधा नहीं मिल रही है. हाल ही में सरकार ने शहर बस अड्डा सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रूपये का बजट जारी किया था.

fotojet 7

बस अड्डा पर यात्रियों के लिए शौचालयों का सौंदर्यीकरण किया गया था. उनकी कुछ दिन तक तो खुला रखा लेकिन अब काफी दिनों से बंद है. सभी शौचालयों की हालत खराब है. गर्मी से बचाव के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई और ना ही वाटर कूलर को दुरुस्त कराया जा रहा है. वहीं बस अड्डा भवन के ऊपरी मंजिल पर स्टाफ के लिए बनाए शौचालय भी बंद है. बस अड्डा पर बने शौचालय के बंद होने के कारण यात्री बस अड्डा परिसर की दीवारों पर पेशाब करते हैं. उनको कोई रोकता टोकता नहीं है कई बार रोडवेज स्टाफ भी यहीं पेशाब करते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बस अड्डा पर एक नया शौचालय बनाया गया है. इसकी लागत लगभग 17 लाख रूपये है. इसे एक महीने पहले ही बनाया गया है. ये रोडवेज प्रशासन को हैंडओवर करना था जो कि अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है.

वाटर कूलर दुरुस्त हालत में नहीं होने की वजह से यात्रियों को मजबूरन 20 रूपये में पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है. क्योंकि वॉटर कूलर का पानी पीने लायक बिलकुल नहीं है. डाकघर के पास बने शौचालय और वाटर कूलर की हालत बहुत खराब है. बूथ नंबर 1 के पास दो नलकूप लगे हैं. जिसमे से एक खराब है और दूसरा बेकार हालत में है. सार्वजनिक स्थल होने के बावजूद  यहां बस अड्डा पर अंग्रेजी टॉयलेट सीट लगाई गई है, जो कि टूट भी गई है. और यहां अभी से नई टोटियां गायब हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit