टेक डेस्क । यदि आपने भी अपने घर में AC लगवाया हुआ है तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. कई बार एसी का सही प्रकार से इस्तेमाल ना करने की वजह से एयर कंडीशनर जल्दी ही खराब हो जाता है. यदि आपके एसी में भी बार-बार यह समस्या आ रही है तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.
AC का इस्तेमाल करते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
कई बार एयर फिल्टर में इतनी गंदगी जमा हो जाती है कि नया एयर कंडीशनर भी अच्छे से हवा नहीं दे पाता. इसके अलावा कई बार तो एयर फिल्टर गंद की वजह से बंद भी हो जाता है. बंद फिल्टर ही कम कूलिंग का कारण बनता है. इसलिए आप अपने एयर कंडीशनर के इस्तेमाल से पहले इसके फिल्टर की सफाई अच्छी तरह से कर ले. साथ ही एक बार इसके कंप्रेसर की जांच भी करवाए, क्योंकि खराब कंप्रेसर भी एसी को खराब कर सकता है. अधिकतर लोग जिस कमरे में एयर कंडीशनर लगवाते हैं उनके दरवाजों को बंद ही रखते हैं, ताकि उनका कमरा ठंडा हो सके. वहीं कई बार घर में छोटे बच्चे या फिर घर के बड़े किसी काम से बार-बार कमरे को खोलते और बंद करते रहते हैं, इस वजह से भी कमरे में कूलिंग नहीं हो पाती.
वहीं दूसरी ओर एयर कंडीशनर का कंप्रेसर खराब होने का भी खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में एसी अपनी कैपेसिटी से ज्यादा एनर्जी लेने लगता है. लोग दिन में अक्सर सभी पर्दो को खुला छोड़ देते हैं और बाहर की धूप कमरे के अंदर आती रहती है, ऐसे में जब आप अपने कमरे को ठंडा करने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें ज्यादा ऊर्जा खपत की आवश्यकता होती है. वही कमरा भी अच्छे से ठंडा नहीं हो पाता और बिजली की खपत भी ज्यादा होने लगती है. इसलिए आप जब भी अपने कमरे में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें, तो कमरे के सभी पर्दों को अच्छे से बंद कर ले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!