33 लाख की चंदन लकड़ियों के साथ हिसार पुलिस ने दबोचा ‘पुष्पा’, इस तरह हुई गिरफ्तारी

हिसार । हिसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चंदन की लकड़ियों की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार शख्स की पहचान जिलें के गांव मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर के रुप में हुई है जिसके पास से पुलिस ने अवैध रूप से लाई गई 15 क्विंटल 13 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई जा रही है.

Police

हिसार CIA पुलिस के एएसआई मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर चंदन की लकड़ियों का अवैध व्यापार करता है. आज आयशर कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियों सहित मंगाली जाटान में खड़ा है और लकड़ियां बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत प्रभाव से मंगाली जाटान पहुंची. वहां पर एक लड़का आयशर कैंटर को स्टार्ट कर ड्राइवर की सीट पर बैठा था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

घरेलू सामान के बीच छिपाई थी चंदन

पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नही हो सका. पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो घरेलू सामान के बीच लाल रंग की लकड़ियों की पेडियां दिखाई दी. लकड़ियों की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर वन राज्य अधिकारी, हिसार मौके पर पहुंचे और लाल चंदन की लकड़ियां होने की पुष्टि की. बता दें कि मंगाली गांव में बड़े स्तर पर माला के मनके बनाने का काम किया जाता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

केस दर्ज कर रिमांड पर लिया

पुलिस ने धर्मबीर से लकड़ियों के बिल और बिल्टी के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ भी पेश नही कर सका. पुलिस ने बरामद लकड़ियों और कैंटर को कब्जे में लेकर थाना आजाद नगर हिसार में IPC की धारा 379/411/120B तथा वन एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit