हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2022 में नकल करते पकड़े गए 66 विद्यार्थी, ड्यूटी से हटाए गए दो सुपरवाइजर

चंडीगढ़ । अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की  12वीं की परीक्षा में बृहस्पतिवार को 66 विद्यार्थियों को कथित तौर पर नकल करते पकड़ा गया. लापरवाही बरतने को वजह से दो सुपरवाइजर को ड्यूटी से हटा दिया गया.

HBSE

वहीं बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जगबीर सिंह के नेतृत्व में उड़नदस्ते ने भिवानी व जींद जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और भिवानी के एक केंद्र में परीक्षा के दौरान अनुचित साधन के उपयोग की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव के नेतृत्व वाले उड़नदस्ते ने रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और उस दौरान नकल के दो मामले सामने आए. प्रवक्ता ने बताया की अन्य जिलों में भी निरक्षण किया गया और कुल 66 विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करते पाया.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

नकल से रोकथाम के लिए लगाए गए प्रबंध

हरियाणा बोर्ड एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 लगाई गई है, एग्जाम के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी.

  • हरियाणा बोर्ड की परीक्षा साढ़े बारह बजे से शुरू होगी. सभी छात्रों को 12 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षा में 40 नंबर के एमसीक्यू होंगे और 40 नंबर के सब्जेक्टिव सवाल.
  • बोर्ड परीक्षा में एंट्री के लिए विद्यार्थियों को अपना स्कूल आईडी कार्ड लाना होगा.
  • बोर्ड परीक्षा केंद्र पर पुलिस , एसटीएफ, आरएएफ की टीम मौजूद रहेगी.
  • एग्जाम सेंटर पर मोबाईल फोन और कैलकुलेटर नहीं ले जा सकते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit