पंचकूला । विभिन्न सरकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ने के बाद अब बिजली कनेक्शन संबंधी जानकारी भी इसी पोर्टल से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. बिजली विभाग पीपीपी से कनेक्शन जोड़ने के लिए डाटा अपडेट करने में जुट गया है.
इसके लिए विभाग द्वारा टीमें गठित की गई है जो प्रत्येक कनेक्शन को आधार कार्ड व पीपीपी नंबर के सहारे बिजली निगम में डाटा अपडेट करेगी, जिसका सीधा कनेक्ट फैमिली आईडी से होगा. भविष्य में सरकार के पास इसी पोर्टल पर बिजली संबंधी डाटा भी उपलब्ध रहेगा.
लोड की जानकारी से बन पाएगी योजनाएं
कुल बिजली कनेक्शन और बिजली खपत के आंकलन का डाटा सरकार के पास इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगा. गर्मी व सर्दी के मौसम में बिजली खपत को लेकर योजनाएं तैयार करने में इस पोर्टल का डाटा काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
किस परिवार के पास कितने बिजली कनेक्शन है, सरकार को बिजली पर दी सब्सिडी संबंधी ब्यौरा भी कनेक्शनवार इस पोर्टल से मिल जाएगा. बिजली चोरी का केस बनता है तो इसकी जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए बिजली निगम की टीम घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने का काम करेगी. इसी के आधार पर बिजली निगम की उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट व अन्य सुविधा दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!