दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा के फरीदाबाद से आई बड़ी खुशखबरी, जानें क्या मिलेगा फायदा

फरीदाबाद ।दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हरियाणा के फरीदाबाद जिलावासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने खेड़ी पुल चौक बाईपास पर अंडरपास बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खेड़ी पुल, सेक्टर-8 और चंदावली पुल के पास अंडरपास बनाने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया था जिसके लिए इस बाबत राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखा गया था.

Fourlane Highway

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अभी सेक्टर-8 और सर्वोदय चौक पर अंडरपास बनाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है जबकि चंदावली पुल चौक के पास से एक कनेक्टिविटी केजीपी तक जाएगी. अब लगभग हर चौराहे पर अंडरपास बनने से शहरवासियों का आवागमन सुगम हो जाएगा.

खेड़ी पुल चौराहा महत्वपूर्ण

खेड़ी पुल चौराहा पर अंडरपास निर्माण की बेहद जरूरत थी क्योंकि यहां आगरा- गुरुग्राम नहर पर सिक्स लेन पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. आगे जसाना होते हुए निर्माणाधीन मंझावली पुल तक चार लेन सड़क का काम भी शुरू हो गया है. खेड़ीपुल से तिगांव मार्ग भी चार लेन बनेगा. इस सड़क मार्ग से हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. मंझावली पुल निर्माण पूरा होने के बाद इस सड़क पर दबाव और बढ़ेगा. खेड़ीपुल चौराहे पर बनने वाला अंडरपास मंझावली पुल से कनेक्टिविटी और मजबूत कर देगा जिससे वाहन चालक बगैर जाम में फंसे इधर से उधर आसानी से आवागमन कर सकेंगे.

बनने लगी सड़कें

एक्सप्रेस-वे के लिए बाईपास पर लगभग हर चौराहे पर अंडरपास बनाने का काम जोरो-शोरों से चल रहा है. पिलर खड़े हो गए हैं और कुछ ही दिनों में इनके उपर गार्डर रखने का काम शुरू हो जाएगा. निर्माण कंपनी द्वारा कहीं-कहीं सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. किनारे पर नाले बनाने का काम भी चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit