यश मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी, जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाएंगी पुलिस

करनाल ।करनाल में पांच वर्षीय मासूम यश मर्डर केस में पुलिस ने मृतक यश की चाची अंजलि को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चाची अंजलि को गिरफ्तार कर इंद्री कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर अंजलि को गिरफ्तार किया गया है, जो रिश्ते में यश की चाची लगती है.

yash

सीआईए इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि रिमांड के दौरान हत्या की वजह का पता लगाया जाएगा और इस जघन्य हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया, कौन-कौन इस अपराध में उसके साथ शामिल हैं, इन सब बातों से पर्दा उठाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस जघन्य अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री को बरामद कर लिया गया है.

क्या हैं पूरा मामला

बता दें कि 5 अप्रैल को पांच वर्षीय मासूम यश घर से दुकान पर ख़ाने की चीज लेने के लिए निकला था लेकिन वापिस नहीं लौटा. बच्चे के लापता होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि एक भीख मांगने वाले बाबा ने बच्चे को किडनैप किया है. इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें बाबा तेजी से जाता हुआ नजर आ रहा था जिसकी झोली काफी बड़ी दिखाई दे रही थी. ऐसे में शक जताया जा रहा था कि इस बाबा ने ही बच्चे को उठाया है.

कैसे मिला बच्चे का शव

6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े छह बजे पशुओं को चारा डालने आई पड़ोसन कौशल्या को अपनी छत पर कुछ गिरने की आवाज़ आई तो उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा. महिला ने छत पर देखा तो मासूम यश की लाश पड़ी थी और उसे किसी ने मारकर फेंका था. इस हत्याकांड में अब पुलिस ने यश की चाची अंजलि को गिरफ्तार कर लिया है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit