घर की इस दिशा में होता है धन के देवता कुबेर का वास, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती

नई दिल्ली । वास्तु शास्त्र के मुताबिक सभी दिशाओं के स्वामी अलग-अलग हैं. उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर माने जाते हैं, जिन्हें धन का देवता भी कहा जाता है. यही कारण है कि अधिकांश लोग उत्तरमुखी घर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं. अगर घर की उत्तर दिशा में किसी प्रकार का वास्तु दोष नहीं है तो धन-दौलत में लगातार इजाफा होता है. वहीं अगर उत्तर दिशा से संबंधित वास्तु के नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो उस घर में रहने वालों को कठिनाइयों से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में हम आपको यहां उत्तर दिशा से संबंधित वास्तु नियमों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

ghar

उत्तर दिया के वास्तु दोष इस तरह करते हैं प्रभावित

• वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तरमुखी जमीन में पश्चिम दिशा में खाली जगह नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि ऐसे मकान में रहने वाले पुरुषों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है.

• वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तरमुखी घर का मुख्य दरवाजा पूरब की बजाय पश्चिम दिशा की ओर है तो घर के लोग अधिक समय तक स्थिर नहीं रह पाते. ऐसे घर के मालिक को धन कमाने के लिए अधिकांश समय बाहर ही रहना पड़ता है.

• उत्तरमुखी घर में सैप्टिक टैंक और पानी का निकास दक्षिण दिशा में रखना वास्तु शास्त्र के अनुकूल नहीं होता है. इसकी वजह घर की महिलाओं को कठिनाइयों से जूझना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

• वास्तु शास्त्र के उत्तर-पश्चिम दिशा में मुख्यद्वार के पास भूमिगत पानी की टंकी या बोरिंग वास्तु दोष उत्पन्न करता है. ऐसे घर में रहने वाली महिलाओं का मन अधिक चंचल रहता है. वे घर में कम ठहरती हैं. साथ ही ऐसे घरों में चोरी की संभावना भी बढ़ जाती है.

उत्तरमुखी घर से जुड़ी और भी खास बातें

• वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में पूजा घर या गेस्ट रूम रखना शुभ है. साथ ही घर में सुख-शांति के लिए उत्तर दिशा में रसोईघर बनवाना चाहिए. इसके अलावा उत्तर दिशा घर के मध्य भाग से नीचा होना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर में सुख-शांति रहती है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

• भूमिगत वाटर टैंक पूर्व-उत्तर में बनवाना चाहिए. इससे घर में रहने वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा उत्तर दिशा में बाथरूम या टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए.

• घर में उत्तर दिशा की दीवार न तो टूटी हुई होनी चाहिए और न ही उसमें दरार होनी चाहिए, क्योंकि इस वजह से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव रहने की संभावना बढ़ती है और उनके रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit