करनाल । हरियाणा के करनाल जिलें के गांव कमालपुर में पांच वर्षीय मासूम यश के हत्यारे तक पुलिस आखिरकार पहुंच ही गई. मासूम यश की लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. इस मामले को लेकर लोगों में भारी रोष बना, पंचायतों का सिलसिला शुरू हुआ, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए और मांग उठी कि ऐसा करने वालों को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए.
खैर 5 दिन बाद ही सही, पर पुलिस के हाथ आरोपी तक पहुंच ही गए. ये चेहरा कोई और नहीं बल्कि मृतक यश की चाची अंजलि का ही था. हालांकि पुलिस और ग्रामीणों का शक पहले ताऊ, ताई और दादी पर था. पुलिस ने इनसे पूछताछ भी की थी लेकिन अचानक से चाची अंजलि का नाम आरोपी के रूप में सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया.
अंजलि ने कबूला जुर्म
फिलहाल चाची अंजलि ने पुलिस रिमांड के दौरान कबूल कर लिया है कि यश की हत्या उसी ने की है. हत्या को किस तरह अंजाम दिया गया, इससे भी पर्दा उठ गया है लेकिन इस खूनी खेल में उसके साथ और कौन-कौन था, ये अभी सामने नहीं आया है. सीआईए टू इंस्पेक्टर ने बताया कि अंजलि ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है.
मोबाइल पर खेल रहा था गेम
चाची अंजलि ने पुलिस के सामने बताया कि यश बेड पर उल्टा लेट कर मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त था. इस दौरान उसने पीछे से उसकी गर्दन में मोबाइल चार्जर की वायर से गला दबा दिया. उसके सांस निकलने के साथ-साथ कान व मुंह से खून भी निकला. इसके बाद कुछ समय तक यश की लाश को बेड में रखा और फिर मौका देखकर साथ लगती राजेश की छत पर रख दिया. राजेश की मां व पत्नी ने जब छत पर यश की लाश पड़ी दिखाई दी तो उन्होंने अपनी छत से लाश को पड़ोसियों के पशुओं की टीन पर धकेल दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!