भूल जाओ महंगाई की टेंशन: 75 रुपए में पाओ 30 दिन वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग भी साथ

टेक डेस्क । देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ी हुई है और टेलिकॉम कंपनियां अपने शानदार प्लान्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने में लगी रहती है. अभी हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी आदेशों के बाद टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक 30 दिन तक चलने वाले प्रीपेड प्लान्स लांच कर रही है.

BSNL

जहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 256 रुपए वाला प्लान मार्केट में उतारा है तो वहीं एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone- Idea) ने भी 300 रुपए की राशि तक के दो-दो प्लान लांच किए हैं. वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के पास पहले से ही 30 दिन की वैलेडिटी वाला एक प्लान मौजूद हैं. आइए जानते हैं बीएसएनएल के बेहद कम कीमत वाले 30 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान्स के बारे में…

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL का 75 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग जैसे अन्य फायदे भी मिल रहें हैं. इसके साथ Voice Calling (लोकल व नेशनल) के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको फ्री Caller tune का बेनिफिट भी दिया जाएगा.

BSNL का 24 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान भी 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. हालांकि इसमें यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें आपको डेटा या मैसेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी. इस प्लान में वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल) का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL का 102 रुपए वाला प्लान

अगर आपको डेटा, कॉलिंग और मैसेज जैसे बेनिफिट्स एक साथ चाहिए है तो इतनी कम कीमत में इससे बेहतर प्लान आपके लिए नहीं हो सकता है. इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए एक जीबी डेटा और 6000 वॉइस सेकेंड्स के साथ 100 SMS की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit