लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम, लोगों को कर रहे परेशान

नई दिल्ली । गर्मियों के मौसम में लोग नींबू की शिकंजी और आम खाना पसंद करते हैं. और इस वक्त नींबू और आम दोनों की कीमत 250 रूपये प्रति किलो तक चल रहे हैं. क्षेत्रीय स्तर पर नींबू का उत्पादन कम होने के कारण नींबू की आपूर्ति मद्रास से हो रही है. और इस वजह से कीमतों में बड़ा असर देखने को मिला है. वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में भी वृद्धि हुई है जिसकी वजह से माल भाड़े में बढ़ोतरी हुई इस वजह से भी नींबू के दाम बढ़े हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

sabji

नींबू और आम के दाम बढ़ने के कारण दुकानों पर शिकंजी और मैंगो शेक के भी दाम बढ़ गए हैं. मैंगो शेक का छोटा ग्लास 70 रूपये और बड़ा ग्लास 100 रूपये का मिल रहा है. वहीं शिकंजी 20 रूपये से बढ़कर 40 रूपये हो गई है. सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि आपूर्ति में कमी के कारण नींबू के दाम और बढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

रोज़ाना ही सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है. लोगों का कहना है कि महंगाई आसमान छूती जा रही है.

सब्जियां बहुत महंगी होती जा रही हैं. सोमवार को  नींबू 250 रूपये, लहसुन 100 रूपये, अदरक 60 रूपये, मिर्च 60 रूपये, शिमला मिर्च 60 रूपये, टिंडा 50 रूपये, भिंडी 70 रूपये, सीताफल 30 रूपये, करेला 45 रूपये, पुदीना 80 रूपये, और पालक 20 रूपये प्रति किलो हैं. वहीं फलों की बात करें तो आम 250 रुपए, सेब 150 रूपये, पपीता 40 रूपये, अनार 80 रूपये, कीवी 25 रूपये नग, संतरा 80 रूपए और तरबूज 25 रूपये किलो हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit