कुरुक्षेत्र | कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस त्यौहार का सिलसिला पांच दिनों तक चलता है.
त्रयोदशी को धन्वंतरि भगवान हाथों में अमृत कलश लेकर समुद्र से निकले थे जिसके उपलक्ष्य में धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन से दीपावली की शुरुआत मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष खरीदारी करने से भक्तों को मां लक्ष्मी व धनवंतरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, व पूरे साल उनके घर में धन-धान्य भरा रहता है.
धनतेरस पर क्या खरीदना है शुभ?
इस दिन पूजा हेतु मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है व चांदी के सिक्के व चंद्रमा की आकृति खरीदने से पूरे वर्ष घर शीतलता रहती है, व आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होती है.
धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदना चाहिए जिसे दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय एक कलश में रखना चाहिए. व सुबह गमले में बोना चाहिए. यदि धनिया बहुत अच्छा उगता है तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आपके घर में सुख संपत्ति की कोई कमी नहीं होगी.
रुद्राक्ष की माला खरीदना भी इस दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, एवं आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए साबुत कोड़ियां खरीदने का विशेष महत्व है . इसके साथ ही धनतेरस के अवसर पर श्रीयन्त्र व नमक खरीदना चाहिए. दिवाली के दिन इस नमक से पोछा लगाने पर घर में लक्ष्मी आती है व इसके साथ ही सारे नकारात्मक दोष दूर होते हैं.
विभिन्न ज्योतिष आचार्यों के अनुसार आप यह सब उपाय अपनाकर अपने आने वाले वर्ष का सुख, संपत्ति व शांति से स्वागत कर सकते हैं और अपने सभी देवताओं को प्रसन्न रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!