- मास्क न लगाने पर हरियाणा में 1000₹ के जुर्माने की चेतावनी
- अगले 10 दिन में 9 कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी
हरियाणा में बार-बार मास्क के लिए प्रेरित करने के बावजूद इसको न पहनने वाले लोगों पर 500 की बजाय 1000₹ रुपए जुर्माने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, गमछा या मास्क न पहनने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक ले रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि अनलॉक-3 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाए जाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में अवगत कराने के प्रयास कीजिए.
उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग मास्क न पहनने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करे तथा चालान कटने वाले लोगों को 5 मास्क कम से कम बांटे जाएं. जिससे उनमें जागरूकता आये व आगे से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का सबक मिले. उन्होंने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए बताया कि बाकी जिलों में स्थिति ठीक हैं जबकि गुरुग्राम, सोनीपत व फरीदाबाद में बढ़ते केसों के बावजूद लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. अपितु सोशल डिस्टनसिंग के साथ कार्यों को किया जाएगा.
10 दिन में 9 कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने की तैयारी
कोरोना संक्रमण के बहुत अधिक फैलने से प्रतिदिन इसके टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया था. जिसके ऊपर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों व 5 मेडिकल कॉलेजों में 1-1 लैब अगले 10 दिन में खोली जाएंगी. अभी हर रोज लगभग 9500 टेस्ट किए जा रहे हैं और नई लैब के कार्यान्वित होते ही टेस्टिंग की संख्या 20,000 हो जाएगी. इसके साथ ही रोहतक, पंचकूला व गुरुग्राम में भी जल्दी प्लाज्मा बैंक खोलें जाएंगे व लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
इन सब कार्यनीतियों के तहत हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लोगों को जागरूक रहने के संदेश दे रही है.