जश मर्डर केस में दो और चौंकाने वाली गिरफ्तारियां, हैरान रह गए लोग

करनाल । करनाल के बहुचर्चित जश मर्डर केस में करनाल पुलिस की एसआईटी टीम ने बुधवार को दो और महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार मृतक जश की चाची अंजलि पत्नी विकास को तीन दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे फिर से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

yash

एएसपी इंद्री हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा दो महिला आरोपियों धनवंती पत्नी राजेश व सौरनदे पत्नी मुल्तान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों महिलाओं को गुरुवार 14 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों आरोपी महिलाओं के संबंध में जांच में ये खुलासा हुआ है कि दोनों ने सबूतों को नष्ट करने के इरादे से जश की लाश को अपनी छत से पड़ोसी के घर की छत पर फेंक दिया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

जश की हत्या में सब परिवार के

जश मर्डर केस में एक के बाद एक गिरफ्तार हो रहें लोग एक ही परिवार के हैं, जो लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. सबसे पहले काबू में की गई अंजलि, जो इस मर्डर केस की मुख्य आरोपी हैं और जश की चचेरी चाची है. यानि जश के पिता रामफल के ताऊ की बहू .

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अब अंजलि के बाद रामफल के दूसरे ताऊ के बेटे राजेश की पत्नी धनवंती और राजेश की मां सौरनदे को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनो पर हत्या के बाद अंजलि की मदद करने और सबूत मिटाने का आरोप है. लेकिन इस पूरे हत्याकांड में अब भी सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि आखिर मासूम जश की हत्या क्यों की गई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

जश को अंजलि ने मारा

पुलिस रिमांड के दौरान अंजलि ने कबूला कि उसी ने जश को मौत के घाट उतारा है. आरोपी अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया जब जश बेड पर उल्टा लेट मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त था. उसने पीछे से मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया और फिर पड़ोसी की छत पर जश की लाश को फेंक दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit