नई दिल्ली। यदि आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी की ट्रिकस को समझ लेते हैं, तो फिर आपको करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगता. यदि आप आज हमारी खबर में बताए गए खास फार्मूले में निवेश करते हैं तो आप 30 साल तक निवेश कर करके 10 करोड़ रूपये से ज्यादा की रकम प्राप्त कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने से पहले आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि इसमें समय का बड़ा महत्व होता है. मार्केट की उठापटक के बावजूद अगर कोई हर महीने निश्चित रकम का निवेश करता रहता है, तो उसके म्यूच्यूअल फंड में नेट ऐसेट वैल्यू में बढ़ोतरी होती रहती है. इस तरह निवेश करके आप एक मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.
जानिए निवेश के कुछ फार्मूले
पहला फॉर्मूला
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कुछ खास फार्मूले हैं जिनमें से पहला फार्मूला 15*15*15 है. यदि आप इस फार्मूले के हिसाब से 15000 रुपए हर महीने में 15 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपके पास करीब 1.02 करोड़ रूपये की राशि इकट्ठा हो जाती है. यह फार्मूला थोड़े ही समय में आपको मालामाल बना देता है.
निवेश का दूसरा फार्मूला
निवेश के दूसरे फार्मूले का नाम 15*15*30 है. यदि आप इस फार्मूले के अनुसार हर महीने 15 हजार रूपये 30 सालों के लिए 15 % रिटर्न के हिसाब से निवेश करते हैं तो आपके पास 10.51 करोड़ रूपये का फंड इकट्ठा हो जाता है. इस दौरान आप 54 लाख रूपये का निवेश करेंगे और रिटर्न बढ़ के 9.97 करोड़ हो जाएगा. म्यूचुअल फंड में कोई भी व्यक्ति जितने लंबे समय के लिए एसआईपी करता है, उसको उतना ही फायदा मिलता है.
5 साल की देरी से हो सकता है बड़ा नुकसान
यदि कोई निवेशक 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करता है तो इसका उसके निवेश पर बड़ा असर होता है. मान लीजिए निवेश शुरू करने के समय आपकी उम्र 30 साल है, यदि आप 25 साल तक हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं तो ऐसे में आपको 12% रिटर्न के आधार पर मैच्योरिटी के समय 84 लाख 31 हजार 303 रूपये मिलते है. इस समय आपकी उम्र 55 साल की हो जाएगी. यदि वह इन्वेस्टर 25 साल की उम्र से एसआईपी में पैसा डालना शुरू करता तो उसका पूरा पीरियड 30 साल का ही होता था. पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड के अनुसार एसआईपी ने 15% का रिटर्न दिया है. वही हम आपको औसतन 12% रिटर्न के हिसाब से ही मैच्योरिटी राशि बता रहे हैं. 30 साल मे वह 1,52,60,066 रूपये प्राप्त करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!