नई दिल्ली । हर महीने की आखिरी तारीख को पूर्णिमा होती है. चैत्र मास की पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह साल का पहला माह होता है. इसलिए इस माह की पूर्णिमा स्पेशल होती है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 16 अप्रैल को पड़ रही है.
इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. मां लक्ष्मी की कृपा से आप आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाए, इसलिए आपको पूर्णिमा के दिन ये उपाय करने चाहिए.
चैत्र पूर्णिमा के दिन अवश्य करें ये कार्य
• चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 11 कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाते हुए उन्हें अर्पित करें. अगले दिन इन कौड़ियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर धन वाले स्थान पर या तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से धन में बरकत होती है.
• धार्मिक मान्यतानुसार पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद कुछ मीठा चढ़ाकर पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. इससे आर्थिक रूप से समृद्धि प्राप्त होगी.
• वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. अगर पति-पत्नी साथ में चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं, तो उनके वैवाहिक जीवन में सदा मिठास बनी रहती है.
• चैत्र पूर्णिमा की रात को चंद्रोदय के समय दूध में चावल मिलाकर ‘ओम् स्रांस्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:’ या ‘ओम् ऐं क्लीं सोमाय नम:’ मंत्र बोलते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!