DA पर वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान, खुशी से झूमे केन्द्रीय कर्मचारी

नई दिल्ली । केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. वित मंत्रालय की तरफ से किए गए ऐलान का फायदा देश के करीब 47.68 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनर्स को पहुंचने वाला है. सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक डीए (DA Dearness Allowance) में की गई बढ़ोतरी का लाभ जनवरी 2022 से दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

OFFICE

खाते में एरियर भी आएगा

वित मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में नई अपडेट सामने आने के बाद केन्द्रीय कर्मचारी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 31% से बढ़ाकर 34% पहले ही कर दिया गया था लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने बढ़कर मिलने वाले महंगाई भत्ते को जनवरी 2022 से लागू करने पर मुहर लगा दी है. यानि अब कर्मचारियों के अकाउंट में एरियर का भुगतान भी होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

कैसे मिलेगा बढ़े हुए डीए का फायदा

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. जिसके बाद डीए 31% से बढ़कर 34% हो गया था. आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना बेसिक सैलरी के आधार पर तय की जाती है. वित मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है क‍ि जल्द डीए का भुगतान हर महीने मिलने वाली सैलरी में होगा. वहीं पिछले महीनों का बकाया यानि एर‍ियर भी कर्मचार‍ियों को द‍िया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit