टेक डेस्क । फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म के तौर पर पेटीएम अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रहा है. बता दे कि अब छोटे और रिटेल कारोबारियों को पेटीएम पर बहुत ही कम ब्याज दर पर कोलेटर फ्री लोन मुहैया करवाने की तैयारी मे लगा हुआ है. इस योजना में कारोबारी को उसके बिजनेस के अनुसार लोन दिया जाएगा. लोन देने की सारी प्रोसेस डिजिटल होगी. पेटीएम द्वारा छोटे कारोबारियों को 5 लाख तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही कुछ सुविधाएं भी दी जाएंगी.
पेटीएम की योजना
बता दे कि छोटे व्यापारियों के लिए पेटीएम की इस लोन स्कीम के तहत रोज ईएमआई जमा करने की सुविधा मिलेगी.यह योजना पूरी तरह से छोटे व्यापारियों के लिए है. पेटीएम बिजनेस ऐप मे मर्चेंट लैंडिंग प्रोग्राम अपनी कॉलेटरल फ्री लोन मुहैया करवाती है. इसमें रोजाना लेन देन के आधार पर प्लेटफॉर्म के एल्गोरिथ्म के जरिए, कारोबारी की क्रेडिट क्षमता का अनुमान लगाया जाता है. इसके बाद ही प्री -क्वालिफाइड लोन की रकम ऑफर की जाती है.
कोई प्री -पेमेंट चार्ज नहीं
बता दें कि पेटीएम से लोन लेने वालों को कोई भी प्री -पेमेंट चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ता. इसके साथ ही लोन रीपेमेंट की रकम पेटीएम के कारोबारी के साथ रोजाना सेटलमेंट की रकम से कलेक्ट की जाती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में पेटीएम ने कुल 550 करोड रुपए का लोन जारी किया था. इसका फायदा तकरीबन एक लाख व्यापारियों को मिला है.
लोन की प्रोसेस
बता दें कि पेटीएम के जरिए लोन लेने की सारी प्रोसेस डिजिटल की जाएगी. इसमें लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर लोन अप्रूवल तक की प्रक्रिया शामिल है. एनबीएफसी और बैंकों के साथ पार्टनरशिप करने के बाद लोन के लिए अप्लाई करने वालों को कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है.
किसी भी मोड से कर सकते हैं पेमेंट
हाल फिलहाल में कंपनी ने पेटीएम ऑल- इन- वन एंड्राइड Pos डिवाइस लॉन्च किया है. इसके जरिए दो लाख से ज्यादा लघु एवं मध्यम स्तर उद्यमी सभी पेमेंट मोड़ से पैसे ले सकते हैं. इसमें सभी यूपीआई एप, डेबिट कार्ड, कैश, पेटीएम वॉलेट, आदि शामिल है. यह ऐप खुदरा व्यापारियों के लिए बेहद मददगार है. इसके जरिये किराना स्टोर चलाने वाले दुकानदारों को बैंक अकाउंट में सेटलमेंट की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकती है, और वे आसानी से पेमेंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!