नारनौल, Haryana Weather | भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी खत्म हो गया है. शनिवार से चक्रवातीय परिसंचरण का स्थान प्रति चक्रवातीय परिसंचरण ले लेगा. जिसके चलते अगले पांच दिनों तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
नारनौल आईएमडी सब सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि प्रति चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से प्रदेश में बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की तरफ से आने वाली शुष्क और गर्म हवाएं चलेंगी. इनके असर से पारा बढ़ेगा और साथ ही भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा. साथ ही, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बीच-बीच में अंधड़ आने की भी संभावना जताई गई है.
सबसे गर्म रहा यह जिला
वहीं शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिला राष्ट्रीय राजधानी से सटा सोनीपत रहा. यहां जगदीशपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके बाद, हिसार जिले के फार्म एरिया में दिन का तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!