अनिल विज ने शिकायतों पर लिया बड़ा एक्शन, 7 मामलों में होगी SIT गठित, 2 केस DGP को सौंपे

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अंबाला में प्रदेश भर से आए एक हजार से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनते हुए डीजीपी को दो मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं. इसी तरह शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर सात मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए, जबकि छह अलग-अलग जिलों के एसपी को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है. दो अलग-अलग मामलों में एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. शनिवार को प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं गृह मंत्री के समक्ष रखी.

anil vij 2

ये है मामले

सिरसा निवासी शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ दो वाहनों के 20 लाख के लेन-देन में झूठा मामला दर्ज किया गया है और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है. गृह मंत्री ने डीजीपी हरियाणा को मामले की जांच के निर्देश दिए. इसी तरह अंबाला शहर की रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट, धमकी व अन्य आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका देवर पुलिस में तैनात है, जो पद का फायदा उठाकर कार्रवाई नहीं होने दे रहा है. इस मामले में गृह मंत्री ने डीजीपी को जांच के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी मां सौतेले बेटे और उसकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है, इस मामले में पानीपत थाने में मामला दर्ज किया गया है. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टे उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए. गृह मंत्री अनिल विज ने एडीजीपी को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

कुरुक्षेत्र निवासी ने आरोप लगाया कि बेटे की आत्महत्या के मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिस पर गृह मंत्री ने एसपी को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया. हिसार के जिला परियोजना समन्वयक व अन्य ने महिला वार्डन द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की. गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी हिसार को एसआईटी गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

अंबाला छावनी निवासी कुशल बंसल ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में महिला एसआई व अन्य से 50 हजार रुपये लेने की शिकायत की तो गृह मंत्री ने मामले में एडीजीपी को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया.

अंबाला निवासी अनाज मंडी अंबाला निवासी ने शिकायत में बताया कि उनके साथ जमीनी धोखाधड़ी हुई है और पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गृह मंत्री ने आईजी अंबाला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इसके अलावा पलवल निवासी ने 30 लाख की ठगी के मामले में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की, इस मामले में भी गृह मंत्री ने आईजी के नेतृत्व में पृथक जिला गठित कर जांच के निर्देश दिये. इन मामलों में विभिन्न जिलों के एसपी को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पानीपत निवासी ने एजेंट द्वारा किसानों के पैसे हड़पने की शिकायत की, कुरुक्षेत्र निवासी ने पैसे लेने के नाम पर अतिक्रमण की शिकायत की, भूमि अतिक्रमण की शिकायत कुरुक्षेत्र निवासी ने की, मारपीट व अन्य मामलों में कार्रवाई नहीं करने की शिकायत कैथल निवासी ने की, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने मामले को संबंधित जिलों के एसपी को भेज दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit