हरियाणा के इस जिले मे लगाई जाएगी इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री, 625 करोड़ रूपये किए जाएंगे खर्च

चंडीगढ़ । हरियाणा के पलवल मे जेबीएम कंपनी करीब 80 एकड़ में 657 करोड रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक बस के लिए असेंबली यूनिट स्थापित करने जा रही है, अब राज्य सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है. इसके अलावा करीब 625 करोड रुपए से लगने वाले पोलीफिल्मस बनाने के एक प्रोजेक्ट को भी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है.

electronic bus 2

हरियाणा सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी 

इन दोनों ही बड़े उद्योगों को राज्य सरकार की एंटरप्राइज एंड एंप्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत 10 साल तक विभिन्न रियायते प्रदान की जाएगी. वही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 75% रोजगार के आधार पर हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को हर हरियाणवी कर्मचारी के नाम पर 48000 रूपये सालाना राज्य सरकार देगी. एनरिच एग्रो नाम की कंपनी का प्रोक्योरमेंट का कार्यकाल खत्म होने वाला था, अब सरकार ने उसे 1 साल के लिए और बढ़ा दिया है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी. यह जानकारी हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन बोर्ड, हाई पावर्ड लैंड परचेज कमेटी की बैठक के बाद दी गई.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

इस बैठक में 9 मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में ई -भूमि के माध्यम से प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने के बारे में चर्चा हुई. हरियाणा सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल भी लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि इसमें आज से हर ग्रामीण को यह सुविधा मिल गई है कि वह पोर्टल के जरिए अपने जनप्रतिनिधियों को किसी भी विभाग से जुड़ी उनके गांव की मांग विभाग तक पहुंचा सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit