नई दिल्ली । HDFC बैंक के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि अब आपको जीवन भर रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल मे बांड जारी कर 50000 करोड़ रूपये का वित्त जुटाएगा. बैंक के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें बांड जारी करने का फैसला लिया गया.
HDFC बैंक के ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ
बता दें कि इससे जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल ढाचागत क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने और ग्राहकों को किफायती आवासीय ऋण देने में किया जाएगा. वही एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में बताया गया कि अगले 1 साल में बांड जारी कर 50000 करोड रुपए जुटाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल द्वारा मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने रेणु कर्नाड को गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है. रेणु सितंबर 2022 से अगले 5 सालों तक निदेशक मंडल में गैर-सरकारी निदेशक के रूप में बनी रहेंगी.
बैंक के इस कदम से निवेशकों को काफी लाभ मिलने वाला है. उनके लिए यह जीवन भर के आय का साधन बन सकता है. आप बैंक में पर्पेचुअल बांड में निवेश कर सकते है. बता दें कि इस बांड का कोई भी मैच्योरिटी पीरियड नहीं होता, यानी कि बैंक के द्वारा इस पर निवेशकों को आजीवन ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा लॉन्ग टर्म बोड्स भी है, जिसकी मैच्योरिटी 10 साल से 30 साल की होती है. इन बॉन्ड्स में निवेश करके भी आप बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है. वही इस बैंक का मार्च तिमाही में प्रदर्शन भी सबसे बढ़िया रहा. बैंक का मुनाफा वर्ष दर वर्ष आधार दर पर 23 % बढ़कर 10,055 करोड़ रूपये हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!