जल्द मार्केट में शानदार फीचर्स के साथ एंट्री लेगी टाटा मोटर्स, लांच हो सकती है ये इलेक्ट्रिक कार

ऑटोमोबाइल डेस्क | टाटा मोटर्स इस साल इलेक्ट्रिक कार लवर्स के लिए बहुत कुछ नया लाने की तैयारी में है. देशी कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा है. अब जल्द ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार में भी अपनी पोजीशन मजबूत करने वाली है. आने वाले समय में कंपनी नेक्सॉन ईवी को भी लॉन्च करने वाली है.

tata panch

इलेक्ट्रिक कारों में होने वाला है टाटा मोटर्स का दबदबा 

वहीं इसके साथ ही टाटा अपनी धासू एसयूवी हैरीयर और सफारी का भी पेट्रोल वर्जन जल्द ही लांच करने वाली है. आज हम आपको इस खबर के जरिए टाटा अलट्रोज ईवी के लुक और फीचर्स के बारे में  जानकारी देंगे. इस साल टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों का पोर्टफोलियो बनाने की तैयारी में है. बता दें कि नेकसॉन ईवी एसयूवी और टिगोर ईवी सेडान के बाद अब कंपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वैरीअंट भी लॉन्च करेगी.

2020 में ऑटो एकस्पो में टाटा अल्ट्रोज ईवी को शोकेस किया गया था, अब 2 साल का समय बीत चुका है. कंपनी आने वाले समय में इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को अनवील करने के साथ ही इसकी बैटरी रेंज और फीचर के बारे में भी जानकारी देने वाली है. इस कार में कंपनी की पॉपुलर जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है.

साथ ही, बैटरी आसानी से 300 किलोमीटर तक की रेंज देने में भी सक्षम होगी. यदि टाटा मोटर्स की अपकमिंग कार के फीचर्स और लुक की बात की जाए, तो यह अल्ट्रोज हैचबैक के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही अल्ट्रोज ईवी में देखने में काफी शानदार होगी. इसमें स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर की भरमार देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit