केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन 4 भत्तों में इजाफा तय, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

नई दिल्ली | अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए खुशी देने वाली है. केन्द्र सरकार ने अभी हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा अब अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी होने वाली है. अगले महीने कर्मचारियों का वेतन बढ़कर आएगा. साथ ही कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा.

rupay

टीए और सीए में बढ़ोतरी

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों के ट्रेवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी एलाउंस (City Allowance) में भी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि डीए बढ़ोतरी के बाद टीए और सीए में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बढ़ेगी ग्रेच्युटी

इसके अलावा, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारियों के मंथली पीएफ और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक वेतन और डीए से होती है. ऐसे में महंगाई भत्ते के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी का बढ़ना तय है.

कर्मचारियों को होगा डबल फायदा

डीए बढ़ोतरी से केन्द्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस और ट्रेवल अलाउंस में बढ़ोतरी तो तय है और साथ ही कर्मचारियों को चार भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा पहुंचेगा. सरकारी कर्मचारियों का डीए महज नौ महीने में बढ़कर दोगुना हो गया है. अब कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को 34% के हिसाब से डीए और डीआर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सरकार पर बढ़ेगा बोझ

सरकार की इस घोषणा के बाद 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा. दूसरी तरफ इससे सरकार के खजाने पर 9455.50 करोड़ का वार्षिक बोझ बढ़ेगा. इसके इतर, केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए भी दबाव बना रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय की रूलिंग है कि वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit