हरियाणा रोड़वेज का सफर हो सकता है महंगा, परिवहन मंत्री ने बताई यह वजह

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब रोड़वेज बसों का किराया महंगा हो सकता है. खुद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोड़वेज का घाटा 35 रुपए 88 पैसे प्रति किलोमीटर पर पहुंच गया है. बसों पर प्रति किलोमीटर 68 रुपये 43 पैसे का खर्च है, जबकि प्रति किलोमीटर 32 रुपये 44 पैसे की आमदनी हो रही है.

Haryana Roadways

ये हैं बड़ी वजह

दरअसल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों का असर हरियाणा रोड़वेज पर भी देखने को मिल रहा है. डीजल की बढ़ी कीमतों से रोड़वेज का 3 रुपए प्रति किलोमीटर घाटा बढ़ गया है. पहले ही कोरोना के चलते आर्थिक मंदी की मार झेल रहे रोड़वेज विभाग का घाटा 752 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. परिवहन मंत्री ने कहा है कि यदि डीजल के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो बस का किराया बढ़ाने के अलावा कोई और आप्शन नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

किलोमीटर स्कीम को लेकर जल्द होगा टेंडर जारी

मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके विपरित किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही बसों की आमदनी 35 रुपए प्रति किलोमीटर आ रही है. ऐसे में इस स्थिति को मद्देनजर रखते हुए किलोमीटर स्कीम के तहत एक हजार नई बसें रोड़वेज के बेड़े में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही इन बसों को लेकर टेंडर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

वहीं रोड़वेज विभाग में कर्मचारियों की कमी को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नए चालक व परिचालकों की नियमित भर्ती के साथ कौशल विकास निगम के तहत भी भर्तियां की जाएगी. कौशल विकास निगम के पोर्टल पर इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या का आंकड़ा बढ़ने पर परिवहन मंत्री ने बसों में सावधानी बरतने को कहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit