हरियाणा के गुरुग्राम में ‘विश्व कौशल केंद्र’ की होगी स्थापना, अब विभिन्न क्षेत्रों में युवा होंगे प्रशिक्षित

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार युवाओं के लिए एक खास अवसर लाई है. सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में खट्टर सरकार ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए गुरुग्राम में एक विशेष केंद्र की स्थापना की है.

Webp.net compress image 11

बता दें कि युवाओं को रोजगार योग्य शिक्षा और कौशल प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार राज्य के विंडो सिटी गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी. गुरुग्राम के इस केंद्र में छह मुख्य क्षेत्रों में 680 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में विश्व कौशल केंद्र में पर्यटन एवं आतिथ्य, खुदरा, आईटी एवं आईटीईएस, लेखा, बैंकिंग एवं वित्त, रसद एवं सौंदर्य एवं कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन ने राज्य के युवाओं को जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मैजिक बिलियन के साथ करार किया है. मैजिक बिलियन (टीजीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) एक भारत अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र (आईआईएससी) है जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) भागीदार के रूप में पंजीकृत है. मैजिक बिलियन नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी, फूड रिटेल, रेस्टोरेंट सर्विस और कंस्ट्रक्शन सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 उम्मीदवारों को आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण प्रदाता भारत के साथ-साथ विदेशों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के माध्यम से प्रशिक्षित उम्मीदवारों का न्यूनतम 70 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा प्रदाता मास्टर प्रशिक्षकों के पाठ्यक्रम विकास, प्रशिक्षण और प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास भी सुनिश्चित करेगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

प्रशिक्षण प्रदाता कौशल प्रशिक्षण के अलावा आवश्यकता पड़ने पर विदेशी भाषाओं में भी प्रशिक्षण प्रदान करेगा. प्रशिक्षण प्रदाता अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रशिक्षकों के माध्यम से 50 आईटीआई के प्रशिक्षकों, प्रशिक्षकों को मुफ्त क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

राज्य वित्त पोषित सूर्य योजना के तहत अब तक 43,165 व्यक्तियों को नामांकित किया गया है और वर्तमान में 10,517 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इसके तहत सूर्य योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी), रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल), ड्राइवर ट्रेनिंग और हैवी मोटर व्हीकल ड्राइवर ट्रेनिंग (एचएमवी) के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी) के लिए लक्षित 2058 लोगों के नामांकन के साथ हरियाणा का लक्ष्य शत-प्रतिशत हो गया है. रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) में राज्य ने 92 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.

वित्त वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत रोजगार से जुड़े कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट (ईएसटी एंड पी) घटक के कार्यान्वयन के लिए राज्य शहरी विकास प्राधिकरण हरियाणा (एसयूडीएएच) और एचएसडीएम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit