CBSE Exam Update: क्या होम सेंटर पर होगी इस बार बोर्ड की परीक्षा, जानिए क्या है अपडेट

नई दिल्ली, CBSE Exam Update | दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माता- पिता अपने बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में है. जाहिर है बोर्ड की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगी. ऐसे में एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले माता- पिता के सर का दर्द बनी हुई है. एक तरह से यह चिंता सही भी है क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है. ऐसे में कई अभिभावकों ने यह मांग की है कि इस बार बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होम सेंटर्स पर किया जाए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

अभिभावकों का ऐसा कहना है कि कोविड -19 को लेकर जारी गाइडलाइंस को सही ढंग से फॉलो नहीं किया जा रहा है. ऐसे में बच्चों को परीक्षा के लिए दूर- दूर तक जाना होगा, जिससे उनकी सेहत को खतरा होगा.

CBSE Exam Update

बता दें कि सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म- 1 परीक्षा का आयोजन होम सेंटर पर किया गया था. यहीं कारण था कि छात्रों के नकल करने के कई मामलें भी सामने आए थे, जिसके बाद सीबीएसई ने यह फैसला लिया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

लेकिन कोविड- 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की चौथी लहर के आने का अंदाजा लगाया जा रहा है. इसी कारण से अभिभावक बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षा को आयोजन होम सेंटर पर करने की मांग कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit