CBSE Board Exam: 26 से शुरू होगी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं, इस बार किए गए हैं ये बदलाव

हिसार।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई, जिला प्रभारी, इंदु शर्मा ने बताया कि जिलें में 20 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड की ओर से सभी परीक्षा सेंटरों को तैयारी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों का सब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा और ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी.

CBSE

जिला प्रभारी इंदु शर्मा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा सेंटरों को आदेश जारी कर दिए हैं कि किस तरीके से परीक्षा लेनी है, ओपनिंग टाइम से लेकर सभी तैयारी रखें. बच्चों को परीक्षा देने आते समय अपना एडमिट कार्ड, आइकार्ड व आधार कार्ड लेकर आना होगा. उन्होंने बताया कि डिजिटल घड़ी जैसे उपकरणों को परीक्षा सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

फोटोकॉपी की नहीं पड़ेगी जरुरत

अबकी बार बैंक लाकर से ही पेपर परीक्षा सेंटर तक पहुंचेगा. इसके लिए स्कूल स्टाफ व बोर्ड की टीम आनलाइन ऐप के जरिए एक- दूसरे से कनेक्ट रहेंगे. ऐसे में स्कूलों में फोटोकापी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि कोरोना काल के दौरान पहले सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई थी और उस दौरान ऑनलाइन से जारी हुए पेपर का स्कूल का फोटोकापी से प्रिंट निकाला गया था. ऐसे में परीक्षा शुरू होने में आधे से एक घंटे तक का विलंब हुआ था. यह देखते हुए बोर्ड ने ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा लेने का फैसला लिया है.

दो शिक्षक रहेंगे तैनात

परीक्षा सेंटर पर एक कमरे में 18 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सीबीएसई बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान बच्चों पर निगरानी रखने के लिए एक कमरें में एक महिला व एक पुरुष शिक्षक की तैनाती रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit