सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अगर एक्सीडेंट के समय एयरबैग नहीं खुले तो कार कंपनियों को लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली | कार खरीदते वक्त हर ग्राहक दूसरे फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स को काफी अहमियत देता है. आजकल कार में दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा विशेषता के रूप में कार्य करता है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ हादसों के बाद भी एयरबैग नहीं खुले. इससे कार में बैठे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. मगर अब अगर दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग नहीं खुलते हैं तो ऐसे में कार कंपनियों को ग्राहकों को जुर्माना भरना होगा.

Supreme Court

SC की ये सख्त टिप्पणी

ऐसे ही एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयरबैग नहीं खुलते हैं तो कंपनियों को जुर्माना भरना पड़ेगा. मौके पर एयरबैग नहीं खुलना कार कंपनियों की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी. जुर्माना लगाने से कंपनियों में सुरक्षा को लेकर ज्यादा जागरूकता आएगी और वे इसे लेकर ज्यादा गंभीर होंगे. आपको बता दें कि यह सुनवाई जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने की है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

क्या है मामला

साल 2015 में शैलेंद्र भटनागर नाम के शख्स ने Hyundai Motor India Limited की कार Creta खरीदी थी. साल 2017 में इस कार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कार के एयरबैग नहीं खुले थे. इससे ग्राहक को उस हादसे में गंभीर चोटें आई थी. इसके बाद शैलेंद्र ने कंज्यूमर फोरम में कार कंपनी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा कि उन्होंने सेफ्टी फीचर को देखते हुए यह कार खरीदी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

लेकिन हादसे के वक्त इसके सेफ्टी फीचर काम नहीं किए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने शैलेंद्र भटनागर के पक्ष में फैसला सुनाया. हुंडई ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कोर्ट ने हुंडई की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कंपनी को ग्राहक की कार बदलने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, उसे 3 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से कार में एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया है. इससे कार में यात्रा करते समय यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी. और किसी भी तरह की घटना होने पर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit