नई दिल्ली, IPL | आईपीएल-2022 का चरम अपनी रोमांचक सीमा है और सभी टीमें एक- दूसरे को पटखनी देकर अंतिम- 4 में जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है. कल हुए एक रोमांचक मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर अपने खाते में एक और जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल के 62 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 103 रनों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और ईशान किशन जल्द ही पवेलियन लौट गए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन की पारी जरुर खेली लेकिन वो टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी. मध्यक्रम में सुर्य कुमार यादव और पोलार्ड से अच्छी पारी की उम्मीद मुंबई इंडियंस लगा रही थी लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके.
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी और उसे 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई. बता दें कि इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस की यह लगातार आठवीं हार है और अधिकारिक तौर पर मुंबई आईपीएल से लगभग बाहर हो चुकी है.
हालांकि शानदार जीत से उत्साहित लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़ा झटका दिया. टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है. कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपये, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है.
एक और गलती पड़ेगी भारी
इस आईपीएल सीजन में यह दूसरा मौका है जब केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है. दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार ही जब टीम पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया था, तब भी सामने मुंबई इंडियंस की ही टीम थी. उस मैच में भी कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति की दोषी पाई जाती है तो कप्तान केएल राहुल पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा. नियम कहते हैं कि अगर किसी सीजन में तीसरी बार कप्तान पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगता है तो उसे 30 लाख के आर्थिक दंड के साथ एक मैच के बैन का सामना करना पड़ता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!