हरियाणा पुलिस ने लूट के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, साथ ही बरामद किए 70 लाख रूपये

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस द्वारा गुरुग्राम में एक कंपनी की कैश वैन से बंदूक की नोक पर 96 लाख रूपये से अधिक की लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपियों से 2 कार, 4 मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 70.5 लाख की नगदी भी बरामद की.

police
प्रतीकात्मक तस्वीर

क्या है पूरा मामला

मामला 18 अप्रैल का है जब पांच हथियारबंद लोगों ने एक कैश कलेक्शन कंपनी की वैन से 96, 32,931 रुपए की दिनदहाड़े लूट की. छतरपुर नई दिल्ली निवासी नील कमल उर्फ़ कमल, दिवाकर अरोड़ा उर्फ़ मन्नू, कुलबीर और जावेद, जिला पलवल के गुलाब और जिला फरीदाबाद के निवासी जॉनी के रूप में आरोपियों की पहचान हुई.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला

पुलिस में शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया कि उस कार पर लगी नंबर प्लेट UP 17T 7809 , ऑल्टो कार थी. लेकिन, यह बाद में फर्जी पाई गई. इस मामले में 4 पुलिस टीम को लगाया गया इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के साथ कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को देखना शुरू किया गया. जिसके बाद कार का नंबर दिल्ली का पाया गया.

पूछताछ में पता चले अन्य आरोपी

फिर टीम द्वारा छतरपुर निवासी दिवांकर अरोड़ा को अपने कब्जे में किया गया. शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद 28 अप्रैल तक पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ के बाद उसके साथ लूट में शामिल अन्य साथियों का नाम भी पता चला. उसके बाद, पुलिस अन्य साथियों का पता लगाने कटरा, पठानकोट और शंभू बॉर्डर पर गई. तीनों साथियों को शंभू बॉर्डर के पास अंबाला टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया. अब सारे ही 6 आरोपी 28 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हैं अभी उनके एक साथी जीतू को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit