हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, लोगों को फ्री लगाई जाएगी बूस्टर डोज

चंडीगढ़, हरियाणा | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना महामारी फिर से लोगों को डरा रही है. सभी राज्यों की सरकारें अपने- अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा की है.

Webp.net compress image 11

सीएम ने अपनी घोषणा में कहा है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क नागरिकों के लिए मुफ्त बूस्टर खुराक लगाई जाएगी. पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की बूस्टर खुराक मुफ्त में लगवा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

बता दें कि राज्य में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी है, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा है कि कोविड गाइडलाइंस का पालन ही इस महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लोगों में कोविड की बूस्टर डोज के प्रति उत्साह नजर नहीं आ रहा था, ऐसे में हमने इस डोज को मुफ्त में लगाने का फैसला लिया है. इससे लोगों को राहत मिलेगी और कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना के कारण कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन हालात बेकाबू हो जातें हैं तो पाबंदियों पर विचार किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit