गुरुग्राम । हरियाणा में कोरोना महामारी फिर से लोगों को भयभीत कर रही है और खासकर एनसीआर क्षेत्र के जिलों में कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा बैठक ली.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़े मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर इसका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए फिर से सक्रिय रणनीति बनाई गई है. कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को लागू करने से संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़े में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश सरकार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
संजीव कौशल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. गुरुग्राम में नौ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं. इसके अलावा पोर्टल पर कोविड-19 डाटा को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एनसीआर जिलों खासकर गुरुग्राम में पाजिटिविटी दर में अतिरिक्त वृद्धि को देखते हुए प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.
संजीव कौशल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइंस का पालन ही इस महामारी से बचाव हेतु सबसे कारगर हथियार है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अपील की और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है. संजीव कौशल ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अभियान को मजबूती से सफल बनाने में अपना योगदान दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!