सरकारी कर्मचारियों की लगने वाली है बड़ी लॉटरी, जल्द इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

नई दिल्ली । मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को फिर से तोहफा देने की तैयारी कर रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की थी. सरकार द्वारा तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी के साथ ही अन्य भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है.

PM Narendra Modi

खबर सामने आ रही है कि जल्द ही कर्मचारियों के इन तीन अलाउंस में बढ़ोतरी हो सकती है. इस लिस्ट में ट्रेवल अलाउंस (Travel Allowance), सिटी अलाउंस (City Allowance) और एचआरए (House Rent Allowance) शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एचआरए में तीन फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही डीए बढ़ोतरी से केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में और इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

 इतना बढ़ेगा HRA

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरकारी कर्मचारियों का एचआरए में जल्द ही तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. X श्रेणी के शहरों में कर्मचारियों का एचआरए तीन प्रतिशत बढ़ सकता है जबकि Y श्रेणी के शहरों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है तो वहीं Z श्रेणी के शहरों में कर्मचारियों के एचआरए में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकार पहले बढ़ा चुकी है डीए

इससे पहले मोदी सरकार ने 30 मार्च को केन्द्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए उनके महंगाई भत्ते को तीन फीसदी बढ़ा दिया था. इससे केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए लगभग नौ महीने में बढ़कर दोगुना हो चुका है. अब केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 34% की दर से डीए मिलेगा. मोदी सरकार के इस ऐलान से 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit