ज्योतिष, Vastu Tips । हर घर में आईना लगा होता है जिसे आमतौर पर दर्पण भी कहा जाता है. बता दे कि हर व्यक्ति के जीवन में इसका महत्वपूर्ण स्थान होता है. घर हो या बाहर आईने की आवश्यकता सभी को पड़ती है. इसका प्रयोग चेहरे को निहारने से लेकर साज श्रृंगार तक मे किया जाता है.
इस दिशा में लगा दर्पण होता है शुभ
क्या आपको पता है कि दर्पण का संबंध आपके सौभाग्य से भी होता है. यदि आपके घर में दर्पण सही दिशा में लगा होता है तो इससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गलत दिशा में लगा हुआ दर्पण आपके घर में परेशानियों की वजह बन सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाए जाने वाले आईने से भी एक प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में जब भी आप अपने घर में आईना लगाते हैं तो आपको दिशाओं का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.
आज हम आपको इस खबर में आइने से संबंधित कुछ ऐसी बातों के बारे में जानकारी देंगे, जिसे ध्यान में रखने से आपके घर में सुख समृद्धि में बढ़ोतरी हो सकती है. घर के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में आईना नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसे पानी का स्त्रोत माना जाता है. इसलिए इसे सही दिशा में लगाना जरूरी होता है. दक्षिण या पश्चिम की दीवारों पर लगा आईना उल्टी दिशाओं से आ रही ऊर्जा को रिफ्लेक्ट कर देता है. आपको रंग-बिरंगे आईने घर में कभी भी नहीं लगाने चाहिए, इससे काफी बुरा प्रभाव होता है. आपको बेडरूम में भी कभी दर्पण नहीं लगाना चाहिए.
बता दे कि दर्पण को पानी का स्त्रोत माना जाता है यदि आप इसे सही दिशा में लगाएंगे तो इससे आपको समृद्धि भी मिलेगी. यदि आप घर की दक्षिण दिशा में दर्पण लगाते हैं तो इससे आपको आर्थिक हानि होती है. ईशान कोण में जल का स्थान होता है, ईशान पूरब और उत्तर के मध्य के स्थान को कहा जाता है. घर के पूर्व या उत्तर में लगे दर्पण शुभ होते हैं, वही आपको 6 बाय 6 का दर्पण अपने घर में लगाना चाहिए जो काफी शुभ होता है. आपको दर्पण को पूर्व या उत्तर की दिशा में इस प्रकार लगाना चाहिए कि देखने वाले का चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर रहे.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- आपको डाइनिंग टेबल के सामने आईना लगाना चाहिए, इससे सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.
- आपको तिजोरी के अंदर आईना लगाना चाहिए, इससे आपके धन में वृद्धि होगी.
- उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है, दक्षिण दिशा में दर्पण लगाने से उत्तर से आने वाले प्रतिबिंब आइने में दिखाई देता है जो कि ठीक नहीं है.
- आपको कभी भी घर में ज्यादा भारी, नुकीला और किनारा टूटा हुआ दर्पण नहीं लगाना चाहिए. साथ ही तिकोना यानी तीन कोणों वाला शीशा भी नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती है.