विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 मई को बांटे जायेंगे साढ़े तीन हज़ार टैबलेट

कैथल | ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, सरकार ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को टैबलेट देने का फैसला किया है. इसके पहले चरण में लगभग पूरे राज्य में साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों व अध्यापकों टैबलेट दिया जाएगा. बता दें कि यह टैबलेट 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को बांटे जाएंगे. इसके लिए 5 मई को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिनमें इन छात्रों को टेबलेट दिया जाएगा. टैबलेट देने का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के जिलों में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 3 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

school corona news

पिछले साल हुई थी टैबलेट देने की घोषणा

बता दें कि सरकार ने टैबलेट देने का फैसला पिछले साल ही किया था. जिसे अब पूरा किया जा रहा है. टैबलेट देने का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के जिलों में तो आयोजित किया ही जाएगा. लेकिन यह कार्यक्रम रोहतक में राज्य स्तरीय पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. वहीं अन्य जिले के अधिकारी, अध्यापक व विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े रहेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

क्या है सरकार का उद्देश्य

सरकार की तरफ से किए गए इस फैसला का उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना है. जैसा की हम जानते ही हैं कि कोरोना के समय विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसका फैसला लिया है. बता दें कि यह टैबलेट एक तरह से स्कूल की प्रापटी होगी. विद्यार्थी इसका प्रयोग करने के बाद इसे वापस स्कूल में दे देंगे. ताकि इसके बाद पिछली कक्षा के विद्यार्थी इसका प्रयोग कर सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit