Coronavirus Alert: कोरोना ने बढ़ाई हरियाणा की टेंशन, जानिए कहा हैं सबसे बुरी स्थिति

नई दिल्ली, Coronavirus Alert | जिस तरह से अभी कोरोना ने अपने कदम पिछे कर लिए थे. उससे तो ज्यादातर लोगों को यही लगा था कि अब कोरोना नाम के इस काल से जान छुटी! लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. क्योंकि जिस तरह से हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं उससे तो हालत ओर खराब होती जा रही है. वहीं, हरियाणा की बात करें तो यहां भी कोरोना के काफी ज्यादा केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना का यही हाल है. गुरुग्राम में कोरोनावायरस के मामलों ने सबको हैरान कर दिया है. यहां पिछले 24 घंटों में 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 409 नए केस सामने आए. अब गुरुग्राम में 1380 एक्टिव केस है जिसमें से 334 लोग ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

corona test 3

गाजियाबाद और नोएडा का भी है यही हाल

गुरुग्राम ही नहीं बल्कि नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. नोएडा में पिछले 24 घंटों में 120 नए मामले सामने आए है.

भारत में फिर गिरा कोरोना बम

भारत में काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चौथी लहर का खतरा साफ नजर आ रहा है. पिछले 23 घंटों में कोरोना के नए मामले 17% बढ़कर 2927 हो गए हैं. देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,30,65,496 हो गई है. वहीं 5,23,645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्या कर रही है सरकार

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. लेकिन वैक्सीनेशन भी इस बार ढीला पड़ता नजर आ रहा है. क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद भी कई संक्रमण के मामले सामने आए है. उदहारण के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ही ले लिजिए. वैक्सीन के अलावा दो बूस्टर डोज लेने के बाद भी वह संक्रमित हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit