हरियाणा कांग्रेस को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी किए गए नियुक्त

नई दिल्ली | हरियाणा कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. पार्टी हाईकमान ने कुमारी शैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया और नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पूर्व विधायक उदयभान के नाम पर मुहर लगा दी है. प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उदयभान ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संगठन की मजबूती को लेकर सभी का सहयोग लिया जाएगा.

Indian National Congress INC

पूर्व विधायक एवं नए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी और 2024 के चुनावों की तैयारियों के लिए अभी से प्रयास शुरू किए जाएंगे. पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ- साथ चार नए कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व विधायक राम किशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने बयान दिया है और कहा है कि आने वाले चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और उदयभान के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी. इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा और सोनिया गांधी के बीच करीब आधा घंटे तक मुलाकात चली थी. इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी संगठन को लेकर जो भी विचार थे, उन्हें हाईकमान के समक्ष रखा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit