मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत अचानक ख़राब, आनन् फानन में अस्पताल में भर्ती

पंचकुला । शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान शिमला में तबीयत खराब हो गई. इस प्रकार अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उन्हें शिमला IGMC में लाया गया और उनका इलाज करवाया गया. सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री जी को सांस लेने में कठिनाई आ रही थी.

इसलिए उन्हें हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल IGMC शिमला में एडमिट करवाया गया और उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तीन दिनों से शिमला के दौरे पर हैं. कल शुक्रवार को उन्होंने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ मुलाकात भी की. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री CM जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि आज शनिवार को दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का वापस लौटने का प्लान था.

Webp.net compress image 11

कराए गए सभी रूटीन चैकअप, रिपोर्ट आई नॉर्मल

IGMC शिमला के प्रिंसिपल डॉ रजनीश पठानिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें असहजता महसूस हो रही है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के रूटीन टेस्ट करवा लिए गए हैं व उनकी सभी जांच रिपोर्ट ठीक आई है. रात्रि के समय उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसलिए शनिवार को सुबह उन्हें चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया था. फिलहाल अभी मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

कोरोना से जीत कर आए हैं मुख्यमंत्री

अगस्त में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन समय पर इलाज कराने के फलस्वरूप वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने के पश्चात अपने कार्य में जुट गए. लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के दौरे के समय उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत अपना चेकअप कराया जिसमें उनकी सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

देशवासियों को दी दिवाली व बाल दिवस की शुभकामनाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज सुबह ही अपना चेकअप करवाया है और उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट ठीक आई हैं. अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पूरे देश को दिवाली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. दिवाली के साथ-साथ उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की भी शुभकामनाएं दी हैं.

शिमला में आमतौर पर अधिक ठंड होने की वजह से भी लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मुख्य तौर पर ऐसा तब होता है जब मौसम बर्फबारी वाला हो. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ों पर बर्फबारी आरंभ हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit