नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क | दिवाली के शुभ अवसर पर लोगों का काफी ज्यादा पैसा किसी को कोई गिफ्ट, भोजन या फिर मनोरंजन आदि करने में खर्च हो जाता है. पूरे प्रदेश में बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें, बेसब्री से इस त्यौहार का हर वर्ष इंतजार रहता है. इस पर्व के दिन लोग सोना, गहना, बर्तन या फिर कोई भी जरूर उपकरण खरीदते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इस शुभ अवसर पर कार, घर आदि भी खरीदते हैं क्योंकि, इसमें पैसे का ज्यादा निवेश होता है. जैसे कि, हम सब जानते हैं कि, धन की देवी लक्ष्मी की पूजा दिवाली में की जाती है. यही मुख्य कारण है कि इस पर्व के अवसर पर धन और वित्तीय निर्णय लेना एक बड़ा काम होता है.
इस बार दिवाली के मौके पर अपने जीवन में कुछ छोटे- छोटे बदलाव करके आप अपने व्यक्तिगत वित्त फैसले में अवश्य ही सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं, आइए जानें कौन से हैं वे बदलाव –
दीर्घकालिक निवेश
ज्यादातर लोग अपने निवेश के समय काफ़ी जल्दी करते हैं. ऐसा इसलिए देखा जाता है क्योंकि, वे सब जल्द से जल्द रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं. यही वजह है कि अक्सर अल्पकालिक निवेश की ओर वे सब रुख करते हैं. यद्यपि, थोड़े समय के लिए निवेश करके आप अपने पक्ष में कंपाउंडिंग से बड़े पैमाने पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. किन्तु, आप लोग जितना लम्बा निवेश का लक्ष्य निर्धारित करेगे, रिटर्न के मामले में ये उतना ही फलदायक सबित हो सकता है.
ज्यादा निवेश करना
इस स्थिति में, जब आपका वेतन कम होता है, तब आप छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं क्योंकि, यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. आगे के समय में, धीरे- धीरे आप अपनी निवेश की राशि को बढ़ा सकते हैं. आपके निवेश राशि जितनी ज्यादा बड़ी होगी, आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सकता है.
जोखिम कवर के लिए एक छोटा प्रीमियम
पैसा निवेश करने के लिए आपके पास एक क्रम में अवश्य प्लानिंग होनी चाहिए. फ़िलहाल, इसके लिए आपके पास बहुत समय होना भी जरूरी है. अगर ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार से कोई दुर्घटना हो जाती है या फ़िर वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है और उस स्थिति में खुद का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाते है. इसलिए ऐसी परिस्थिति में इस तरह का बीमा काम आता है. यदि आप संपूर्ण रूप से जोखिम वाले उत्पाद जैसे कि जीवन बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा उत्पाद खरीदते हैं, तो आप कम से कम पैसों की लागत पर अपने लिए वित्तीय हितों की रक्षा कर सकते है.
अपने वित्तीय निर्णयों के साथ मानसिक रूप से रहना होगा हमेशा तैयार
यह सलाह उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा आसान है जो अपने खर्चों को ट्रैक करने के लिए अच्छी- खासी कमाई करते हैं. काफ़ी लोग ऐसे भी होते है जो अपने खर्च के विषय को लेकर कभी भी ज्यादा गंभीर नहीं होते. पैसे को लेकर आयकर बचाने या होम लोन प्राप्त करने या आयकर रिटर्न दाखिल करते समय यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए. हमारी सलाह के मुताबिक़, इसके लिए आपको जरूर सचेत रहने की आवश्यकता है.
यह भी अवश्य निश्चित कर ले कि आपके पास एक इमरजेंसी फंड हो, जो आपको नौकरी छूटने या वेतन में कटौती जैसी आपतिजनक स्थिति के दौरान काम आ सके. इसके अतिरिक्त यह भी अवश्य सुनिश्चित करें कि आपके पास एक बीमा जरूर हो, जो गंभीर बीमारी में आपके काम आ सके. इससे आपको बीमारी के समय, इस प्रकार का बीमा ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!