जल्द बाजार में एंट्री लेगी Tata की यह शानदार एसयूवी, बाजार में अन्य कारों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

ऑटोमोबाइल । टाटा मोटर्स ने बतौर कार निर्माता पिछले कुछ समय में ग्राहकों का दिल जीता है. बता दे कि कंपनी ना केवल अपने नए -नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर रही है, बल्कि उनके साथ-साथ उनके अलग वैरीअंट भी ला रही है. जिस वजह से ग्राहकों  में भी दिलचस्पी बनी हुई है.

tata

जल्द भारतीय बाजारों में एंट्री ले कि यह दमदार एसयूवी 

कंपनी ने कुछ समय पहले ही टाटा पंच के काजीरंगा एडिशन को लांच किया था. वही अब कंपनी एक नई ताबड़तोड़ एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है. बता दें कि इस कार के लॉन्च होने के बाद मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में कंपटीशन वाली कारों को तगड़ा झटका लगने वाला है. कंपनी भारत में अपनी लोकप्रिय टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी लॉन्च करने का मन बना रही है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इस कार को टाटा हैरियर से नीचे और टाटा नेक्सॉन से ऊपर प्लेस किया जाएगा.

इस कार के फीचर्स टाटा नेक्सान से भी ज्यादा दमदार होंगे. टाटा ब्लैकबर्ड कूपे डिजाइन लैंग्वेज के साथ भारत में एंट्री करेगी. कंपनी इस कार को खासतौर पर यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रही है. वही इस कार के इंजन की बात की जाए तो अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है, परंतु ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिल सकता है.

इस तरह के इंजन का इस्तेमाल महिंद्रा थार में भी किया जा सकता है. इस कार की एक और खास बात यह है इसमे आपको ऑल ब्लैक थीम मिलेगी. वही उम्मीद है कि टाटा इसे तीन रो सेटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार में आपको 8. 8 इंच का टचस्क्रीन इनफोटनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है. जिसे आप वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit