हरियाणा के 2.62 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 3% की हुई बढोत्तरी

चंडीगढ़ । हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की मांग के बाद गुरुवार को वित्त विभाग ने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी किए हैं. हरियाणा सरकार ने 2.62 लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि कई समय से सर्व कर्मचारी संघ लगातार मांग कर रहा था कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, ताकि पेंशनर्स को किसी भी तरह की आर्थिक समस्या का ना सामना करना पड़े. इसलिए सरकार ने अब बड़ा ऐलान किया है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

rupay

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार से सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की मांग की है. संघ के नेताओं का कहना है कि इन कम वेतन वाले कर्मचारियों पर महंगाई की मार सबसे ज्यादा पड़ रही है, इसलिए सरकार को तत्काल सभी तरह के संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ता देने का फैसला करना चाहिए.

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा और महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी नहीं करने पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद सरकार हरकत में आई. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पत्र पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को राज्य के 2.62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

सुभाष लांबा ने कहा कि जारी आदेश में पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ अप्रैल माह की पेंशन का भुगतान करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जनवरी से मार्च 2022 तक तीन माह का बकाया भी अगले माह यानी मई की पेंशन में दिया जाएगा. सर्व कर्मचारी संघ ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को बिना किसी देरी के महंगाई भत्ता दिया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit