चंडीगढ़ । होमगार्ड विभाग में कई तरह की परेशानी झेल रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. विभाग उनकी परेशानियों को जड़ से समाप्त करने के लिए एक क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने जा रहा है. डीजी होमगार्ड किसी भी दिन इसकी शुरुआत प्रदेश के गृहमंत्री व एसीएस होम से कराने की तैयारी कर चुके हैं. अर्थात भाई- भतीजावाद व अपने चहेतों की मनपसंद जगह पर ड्यूटी लगाने की परम्परा के दिन अब लदने वाले हैं.
बता दें कि इस संबंध में होमगार्ड विभाग से लगातार जवानों के शोषण की शिकायतें गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंच रही थी, जिसके बाद उन्होंने इस पुराने सिस्टम को खत्म करने के निर्देश दिए थे. डीजी होमगार्ड देशराज सिंह ने भी इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं, कई जिलों में बड़े बदलाव भी हुए हैं और इनके जरिए पुराने सिस्टम को तोड़ने का काम लगातार जारी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होमगार्ड जवानों की ड्यूटी अब रोस्टर में जुगाड़बाजी से नहीं बल्कि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए लगेगी, जिससे किसी भी तरह की हेराफेरी होने की संभावना खत्म हो जाएगी. आने वाले दिनों में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी पर अफसरों की मनमर्जी नहीं चलेगी बल्कि कम्प्यूटर पर एक क्लिक के साथ लगेगी. डीजी होमगार्ड ने सख्त आदेश दिए हैं कि होमगार्ड जवानों के शोषण की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
डीजी होमगार्ड ने बताया कि होमगार्ड विभाग में ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर परीक्षण की उम्मीदों पर खरा उतरा है. प्रदेश में इस समय विभिन्न जिलों में काम करने वाले 12 हजार से ज्यादा युवाओं का ब्योरा फीड कर लिया गया है. अब बस गृहमंत्री अनिल विज और एसीएस द्वारा इस मिशन की शुरुआत हो जाएगी, उसी दिन से विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस सॉफ्टवेयर के आने से युवाओं को एक सप्ताह पहले मैसेज के जरिए ड्यूटी की जानकारी कर दी जाएगी. इसके अलावा जो युवा पहले से ड्यूटी पर कार्यरत होंगे उन्हें विश्राम (ब्रेक) की जानकारी भी एक सप्ताह पहले मिल जाएगी.
पहले ड्यूटी का काम और बाद में भर्ती भी सॉफ्टवेयर से
पहले चरण में प्रदेश में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी का काम ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाएगा और उसके बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया भी ऑनलाइन तरीके से शुरू की जाएगी. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि होमगार्डों की ड्यूटी में पूरी तरह से पारदर्शिता आए, इसके लिए अब ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए ड्यूटी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों की स्थिति सुधारने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के साथ ही हमने भर्ती में पारदर्शिता लाने की तैयारी कर ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!