नई दिल्ली।भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली- एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश से लोगों को तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि न केवल दिल्ली- एनसीआर, बल्कि 1 मई के बाद उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 2 मई तक धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
गर्मी से बेहाल हुएं लोग
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में 72 साल में दूसरी बार अप्रैल में ऐसी भीषण गर्मी पड़ी है, जिसमें मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आमतौर पर अप्रैल में दिल्ली का सामान्य मासिक औसत तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस तक रहता था. समय पर बारिश नहीं होने से दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!