हिसार । अप्रैल का महीना खत्म हो चुका है और अब मई का महीना आरंभ हो गया है. आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा. इस बात को हर कोई हरियाणवी जानना चाहेगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस साल समय से पहले ही गर्मी पडने की वजह से सभी पूराने गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिस वजह से मई महीने में सबकी निगाहें टिकी हुई है. आखिर मई में किस तरह से मौसम का तापमान रहेगा. तो आइए जानते हैं
हरियाणा राज्य में मार्च के मध्य से दिन का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक बढ़ गया है, जो अप्रैल के महीने में भी जारी रहा और इस दौरान लू की स्थिति भी बनी रही. इतनी अधिक गर्मी का मुख्य कारण मैदानी इलाकों में किसी भी मौसम का परिवर्तन ना देखना और राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के बनने के कारण शुष्क और गर्म पछुआ हवाएं हैं.
उपरोक्त सामान्य तापमान और लू के कारण वातावरण में अस्थिरता हो जाती है जिसके कारण धूल भरी हवाएं चलने लगती हैं, क्योंकि आज दोपहर 1 मई, दक्षिण हरियाणा के कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर गरज और छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली.
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने 1 मई 2022 से 5 मई 2022 तक हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर हवाओं में परिवर्तन और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के बनने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
बता दें कि कल 2 मई और 3 मई को गरज के साथ हल्की बारिश की बौछारें पड़ेंगी और उत्तरी हरियाणा में बिजली पश्चिम और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश के साथ धूल भरी हवाएं चलने के साथ ही छिटपुट बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. जिससे राज्य में 4 मई तक मौसम सामान्य रूप से परिवर्तनशील रहने की संभावना है. दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में मामूली वृद्धि होगी. लेकिन इसके बाद 5 मई से राज्य में फिर से मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है.
यानी कि चढ़ता मई का महीना हरियाणावासियों के लिए राहत की खबर लाया है. 5 मई तक आपको मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.यह हरियाणावासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल का महीना लू के प्रकोप की वजह से वैसे ही समाप्त हो गया है. मगर मई का चढ़ता महीना लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.अब आगे यह देखना होगा कि पूरा मई का महीना किस तरह से बीतता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!