Akshaya Tritya 2022: अक्षय तृतीया के दिन शाम को करें ये अचूक उपाय, धन की होगी वर्षा

चंडीगढ़, Akshaya Tritya 2022 । हिंदू कैलेंडर के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया मंगलवार, 03 मई 2022 को है. अक्षय तृतीया का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन बिना मुहूर्त के भी शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है. इसके साथ ही इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया के दिन सुख, समृद्धि और सुख के लिए भी उपाय किए जाते हैं. जानिए अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले उपाय-

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Akshaya Tritya 2022

अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के उपाय (Akshaya Tritya 2022)

1. अक्षय तृतीया के दिन पूरे घर की साफ-सफाई करनी चाहिए. घर के रख-रखाव में वास्तु के अनुसार बदलाव करना चाहिए

2. अक्षय तृतीया के दिन देवी लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

3. इस दिन नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए गणेश जी की मूर्ति को घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

4. अक्षय तृतीया पर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

5. अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिए. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं. इस दिन दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

6. अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

7. अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी की चांदी की पादुका पूजा स्थल पर रखनी चाहिए और नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि जहां मां लक्ष्मी के पैर पड़ते हैं वहां धन की कमी नहीं होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit