नई दिल्ली । घर के वास्तु दोष का कारण केवल दिशाएं या रखा हुआ समान ही नहीं होता. कुछ ऐसी आदतें भी होती है जिन्हें आप दिनचर्या में अपनाते हैं, जो वास्तु दोष और आर्थिक तंगी का कारण बन सकती है और आप को उनके बारे में पता भी नहीं होता. इन्हीं में से एक आदत है नहाने के बाद बाथरूम को यूं ही छोड़ देना.
वास्तु के अनुसार स्नान करके हर कोई खुद को तों पूरी तरह शुद्ध कर लेता है, लेकिन जब बात घर के वास्तु की आती है तो बाथरूम में कुछ चीजों को यू छोड़ देना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है. आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको जल्द से जल्द बदल लेना चाहिए.
नहाने के बाद ना करें बिल्कुल भी यह गलतियां
कुछ लोगों की आदत होती है कि नहाते समय गीले कपड़े करते हैं और फिर उन्हें वहीं छोड़ देते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना आपके सूर्य को कमजोर करता है. इसलिए आपको नहाने के बाद गीले कपड़ों को बिल्कुल भी बाथरूम में नहीं छोड़ना चाहिए. सूर्य कमजोर होने से जातक के मान सम्मान में कमी आती है.
यदि आप नहाने के बाद टूटे हुए बाल नाली मे वहीं छोड़ देते हैं, तो तुरंत अपनी इस आदत को बदल डालिए. यह भी आर्थिक तंगी का एक कारण बन सकता है. वास्तु के अनुसार बाथरूम में टूटे हुए बाल छोड़ने से शनि देव के साथ-साथ मंगल भी क्रोधित हो जाता है. जिस वजह से धन हानि के साथ-साथ आपके करियर पर भी बुरा असर पड़ता है.
कई लोगों की आदत होती है कि वह खुद को तो साफ कर लेते हैं, लेकिन बाथरूम मे गंदा पानी जस का तस पड़ा रहता है. वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत होता है इससे राहु और केतु के साथ-साथ शनि देव भी नाराज हो जाते हैं. जिस वजह से इन तीन ग्रहों के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ जाते हैं.
अधिकतर लोगों की यह आदत होती है कि वह नहाने के बाद बाल्टी में बचे पानी को यूं ही छोड़ देते हैं या फिर खाली करके रख देते. वास्तु के अनुसार नहाने के तुरंत बाद गंदे पानी को फेंक कर साफ पानी भर देना चाहिए. यदि आप पानी भर कर नहीं रख रहे, तो बाल्टी को उल्टी करके रख दे, इससे वास्तु दोष की समस्या उत्पन्न नहीं होती.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!