नई दिल्ली | लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC IPO) के आईपीओ पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि वित्त मंत्रालय की तरफ से सरकारी बैंकों के प्रमुखों को कर्मचारियों से जुड़ा हुआ एक निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि एलआईसी के आईपीओ से जुड़े बैंकों के कर्मचारियों का 15 मई तक ट्रांसफर न किया जाए.
वित्त मंत्रालय की तरफ से एलआईसी के आईपीओ पर बड़ी अपडेट
वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले वित्तीय मामलों के डिपार्टमेंट की तरफ से सरकारी बैंकों के प्रमुखों को यह निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि एलआईसी देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, यह 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला था और 4 मई यानी आज से यह आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. 9 मई तक इसमें आवेदन किए जा सकते हैं. सरकार की तरफ से एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में कुल 15 शेयर होंगे.
2 मई को एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. बता दे कि एंकर निवेशकों से 5,620 करोड रुपए का पूर्ण अभिदान मिला है. अब यह आईपीओ आज अन्य निवेशकों के लिए खुलने वाला है. सरकार का इस आईपीओ से 21000 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य है. आईपीओ के तहत सरकार एलआईसी के 22,13,74,920 शेयर की बिक्री कर रही है. रिटेल इन्वेस्टर और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रूपये की छूट दी जाएगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसी धारकों को 60 रूपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!