हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरियों की आयु सीमा में हुआ संशोधन

चंडीगढ़ । हरियाणा के युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है. हरियाणा में ग्रुप ए, बी और सी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष कर दी गई है. जिसके लिए विभाग ने आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है. सरकार ने आयु सीमा बढ़ाने के आदेश को लागू करने के लिए सभी विभागों को तीन दिन का समय दिया है. मानव संसाधन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों और सरकारी कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों, उच्च न्यायालयों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों, उपायुक्तों और एसडीएम को आदर्श सेवा नियम लागू करने के आदेश जारी किए हैं.

JOB

पिछले साल 3 फरवरी को राज्य सरकार ने सभी विभागों को भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा बढ़ाकर 18 साल करने के आदेश जारी किए थे. इसके बावजूद कई विभागों ने अभी तक सेवा नियमों में बदलाव नहीं किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट पहले ही वर्दी सेवा नियमों के लिए एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

पुराने सेवा नियमों में बदलाव नहीं करने वाले विभागों को चेतावनी देते हुए तीन दिन के भीतर अपने स्तर पर जरूरी संशोधन करने को कहा है. इसके लिए कैबिनेट, मानव संसाधन विभाग, वित्त विभाग, हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

11 जून 2018 को सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए नौकरियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 42 साल करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद कई विभागों में अभी भी आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. इस पर नाराजगी जताते हुए मानव संसाधन विभाग ने तत्काल प्रभाव से सेवा नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

बता दें कि हरियाणा सरकार सभी सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर रही है. सरकार ने दो दिनों के भीतर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों को मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों की पूरी जानकारी के साथ तलब किया है.

इसके साथ ही इस साल 31 दिसंबर तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जानकारी मांगी गई है ताकि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले से शुरू की जा सके. राज्य सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के हजारों रिक्त पदों को भरेगी. युवाओं के लिए करीब 60 हजार पदों पर भर्ती होने का अनुमान है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

आयोग में अब तक साढ़े नौ लाख से अधिक युवाओं ने सीईटी के लिए पंजीकरण कराया है. परीक्षा से 15 दिन पहले आयोग की ओर से सभी रिक्त पदों को सार्वजनिक कर युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे. एचएसएससी को पहले ही विभिन्न सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों से 30,000 पदों पर भर्ती के लिए सिफारिशें मिल चुकी हैं.

इनमें से 21 हजार पद तृतीय श्रेणी के और नौ हजार ग्रुप डी के हैं. ग्राम सचिव, नहर पटवारी और महिला पर्यवेक्षक सहित लगभग दस हजार पदों के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके अलावा एचएसएससी पहले से ही दस हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया चला रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit