रोहतक । कहते हैं, हुनर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती है और आदमी में काबिलियत है तो उसे किसी भी समय पर प्रदर्शित किया जा सकता है. इसकी ताजा बानगी पेश कर रहे हैं, रोहतक की हनुमान कालोनी के निवासी 69 वर्षीय रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगत सिंह, जो न केवल बुजुर्ग बल्कि अपने प्रदर्शन से युवाओं के लिए भी मिशाल पेश कर रहे हैं.
मूल रूप से रोहतक जिले के गांव मोखरा निवासी जगत सिंह साल 2011 में हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने फिटनेस की ओर ध्यान दिया और खेल मैदान का रुख किया. रिटायरमेंट के बाद से ही मास्टर एथलीट जगत सिंह अब तक लगभग 400 मेडल जीत चुके हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर भी मास्टर एथलीट्स मुकाबलों में उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है.
12 साल से नहीं हुए हैं बीमार
देश- प्रदेश के लिए ढेरों मेडल जीतने वाले जगत सिंह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने खेल मैदान पर अभ्यास करना शुरू कर दिया. जिसका फायदा यह हुआ हैं कि वो पिछले 12 साल से कभी बीमार नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि वो सामान्य भोजन करना ही पसंद करते हैं. वे युवाओं को भी खेल मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित करते हैं.
नेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 मेडल
मास्टर एथलीट जगत सिंह ने हाल ही में 27 अप्रैल से 1 मई तक तमिलनाडु में हुई मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में 5 मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है. जगत सिंह ने 300 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल, 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, 1600 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, 400 मीटर दौड़ में रजत व 100 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!